खुलासा: रिज़र्व बैंक ने बंद की 2000 रूपए के नोटों की छपाई, RTI से सामने आई जानकारी
Prajjval Tripathi
News EditorImage Credit: shortpedia
एक RTI रिपोर्ट के तहत मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2000 रूपए के नोटों की छपाई पर रोक लगा दी है। चालू वित्त वर्ष में 2000 रुपये का एक भी नोट नहीं छापा गया है। इसके पीछे की मुख्य वजह बीते सालों में 2000 के नोटों के चलन में आई कमी को माना जा रहा है। 2018-19 में चलन में रहे 2000 के नोटों की संख्या में 7.2 करोड़ की कमी आई।