x

रेलवे ने रचा इतिहास, अन्नपूर्णा ट्रेन ने इतने घंटे में तय किया 1634 किमी का सफर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे खाद्यान्‍न और जरूरी वस्‍तुएं देशभर में पहुंचाने का काम कर रहा है। वहीं पंजाब के ढंढारीकलां से न्यू जलपाइगुड़ी तक दो इंजन और 88 डिब्बों की अन्नपूर्णा मालगाड़ी ने 49 घंटे 50 मिनट में 1634 किलोमीटर का सफर तय कर इतिहास रच दिया। इसी कारण रेलवे ने इस ट्रेन को अन्‍नपूर्णा नाम दिया है। पहले इतनी दूरी के लिए 96 से 100 घंटे तक लगते थे।