अंबाला एयरबेस पर हुई राफेल की लैंडिंग, Water Salute से हुआ स्वागत
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हुए पांच सुपरसोनिक राफेल विमान अंबाला एयरबेस पर लैंड हाे गए हैं। इस मौके पर वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सहित वायुसेना के प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं। लैंडिंग से पहले इन विमानों ने अंबाला एयरबेस की परिक्रमा की। राफेल को यहां पहुंचने पर 'वाटर सैल्यूट' से स्वागत किया गया है। एयरबेस के आसपास वाहनों की मूवमेंट पर पूरी तरह राेक लगाई गई है।