विश्व के 100 शीर्ष संस्थानों में आईआईएससी और तीन आईआईटी शामिल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The Hans India
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी (सब्जेक्ट ) रैंकिंग 2022 का 12वां संस्करण लंदन में जारी हुआ। रैंकिंग में टॉप 100 में भारत के चार नए इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस की रैंकिंग बढ़ी, जबकि दो प्रोग्राम टॉप 100 से बाहर हुए। बीएचयू 7 विषयों के अध्ययन और शोध में विश्व के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की श्रेणी में शामिल हुआ। आईआईटी दिल्ली ने 14 विषयों को टेबल किया। 4 प्रोग्राम्स को टॉप 100 में जगह मिली।