फर्रुखाबाद में जेल में बंदियों ने किया पथराव, लगाई आग, सिपाही व एक बंदी घायल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Amar Ujala
फर्रुखाबाद में फतेहगढ़ स्थित जिला जेल में बंदियों ने सुबह किसी बात को लेकर पथराव कर आग लगा दी। आग लगने पर जेल में अलार्म बजा। हमले में सिपाही व एक बंदी घायल हुए। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण के लिए फायरिंग की। बंदियों का आरोप है कि एक कैदी को समय से इलाज नहीं मिला। इसलिए उसकी मौत हुई। दिवाली के दिन भी सही भोजन न मिलने का आरोप है।