प्रज्ञान रोवर को चांद पर ऑक्सीजन समेत 8 तत्व मिले, सल्फर की भी पुष्टि की
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Business Today
चंद्रयान-3 ने चांद पर पहुंचने के पांचवें दिन दूसरा ऑब्जर्वेशन भेजा। इसके मुताबिक साउथ पोल पर सल्फर की मौजूदगी है। ऑक्सीजन, एल्युमीनियम, कैल्शियम, आयरन, क्रोमियम, टाइटेनियम, सिलिकॉन और मैगनीज की मौजूदगी का भी पता चला। हाइड्रोजन की खोज जारी है। प्रज्ञान रोवर पर लगे पेलोड ने ये खोज की। सल्फर की मौजूदगी से चांद के फॉर्मेशन और इवोल्यूशन की जानकारी मिल सकती है। इससे पहले रोवर ने चांद पर तापमान से जुड़ा ऑब्जर्वेशन भेजा था।