पंजाब में पुलिस-किसानों के बीच झड़प, संगरूर में ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर किसान की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Kisan tak
किसानों के खराब फसलों के मुआवजे को लेकर आज चंडीगढ़ में धरने से पहले सोमवार को पंजाब में किसान नेताओं की धरपकड़ होती रही। पुलिस ने सुबह ही घरों में पहुंचकर किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान संगरूर के लौंगोंवाल में पुलिस और आजाद के नेताओं के बीच झड़प हो गई। वहां इस कदर अफरातफरी फैली कि प्रदर्शन में शामिल एक किसान चलते ट्रैक्टर के नीचे आ गया।