ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस ने किया 239 बच्चों का रेस्क्यू
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Times Now News
एडीजीपी हरियाणा राज्य अपराध के निर्देश पर अप्रैल माह में प्रदेश में पुलिस ने विशेष ऑपरेशन मुस्कान चलाया। इसमें गुमशुदा, बंधक, शोषित बच्चों, महिलाओं व व्यक्तियों को ढूंढकर उनके परिजनों तक पहुंचाकर उनकी मुस्कान लौटाने का कार्य किया। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस ने एक माह में 239 बच्चों का रेस्क्यू किया। वहीं 62 गुमशुदा लोगों को तलाश कर परिजनों को सौंपा।