न्यूज एंकर की हत्या के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
Kapil Chauhan
News Editor![police arrested two accused in the murder of news anchor police arrested two accused in the murder of news anchor](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/08/14/1692011888.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Twitter
न्यूज एंकर सलमा खान की हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले में पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है। सलमा लोकल चैनल में न्यूज एंकर थी, उसके अचानक लापता हो जाने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना कुसमुंडा थाना पुलिस को दी थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश करती रही थी लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चला।