56 मंजिला होटल के केवल 27 मीटर लंबे रनवे पर उतारा प्लेन, हर तरफ हो रही चर्चा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: instagram
39 वर्षीय एयर रेसिंग चैम्पियन ल्यूक ने 56 मंजिला दुबई के बुर्ज अल अरब होटल की छत पर बने हेलिपैड पर प्लेन लैंड कराया। हेलिपैड किसी लॉन टेनिस कोर्ट से भी छोटा है। दुनिया का सबसे छोटा कॉमर्शियल रनवे 400 मीटर का है और जिस रनवे पर ल्यूक ने अपना सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट लैंड कराया, वो महज 27 मीटर लंबा है। इस लैंडिंग से पहले उन्होंने 650 प्रैक्टिस सेशन किए।