फिलीपींस में पायलट और भारतीय छात्र को ले जा रहा विमान क्रैश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Jagran
फिलीपींस में एक छोटा प्लेन क्रैश हुआ। हादसे में एक भारतीय छात्र पायलट और उसके फिलिपिनो ट्रेनर की मौत हो गई है। दो सीटों वाला प्लेन अपायाओ प्रांत में क्रैश हुआ। बचावकर्मी हादसे की जगह से कैप्टन एडजेल जॉन लुंबाओ तबुजो और स्टूडेंट् पायलट अंशुम राजकुमार कोंडे के शव नहीं निकाल सके। इको एयर सेसना 152 प्लेन ने मंगलवार दोपहर सवा 12 बजे लाओआग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।