बिहार में 2 जिलों में पेट्रोलियम भंडार मिलने के संकेत, ओएनजीसी को मिली खोज की मंजूरी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Epcworld
समस्तीपुर और बक्सर में तेल रिजर्व की मौजूदगी का आंकलन करने के लिए ओएनजीसी को पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस मिला। गंगा बेसिन में समस्तीपुर और बक्सर में तेल भंडार की जानकारी मिलने के बाद ओएनजीसी ने दोनों ब्लॉकों की खोज के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। समस्तीपुर में 308 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में तेल की खोज और बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ की खोज की जाएगी।