पाकिस्तानी पठान का कहना, चीन के लोगों पर जानवरों की बदुआ का असर है कोरोना
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
हालिया रवीना टंडन ने एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पठान चीन को कोरोना वायरस का जिम्मेदार बताते हुए कहता है कि हम क्या दुआ करें चीन के लोग जानवर खाते हैं और उन्हीं की बदुआ के कारण यह वायरस फैल रहा है, चीन के लोग गधे, घोड़े, सांप सबका मांस खाते हैं किसी को नहीं छोड़ते|