आतंकियों की घुसपैठ के लिए सीमापार से पाइप बिछाकर दी जा रही थी ऑक्सीजन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Amar Ujala
भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर सांबा सेक्टर की चक-फकीरा पोस्ट के पास मिली 150 मीटर लंबी सुरंग में ऑक्सीजन पाइप मिले, जिनका उपयोग घुसपैठियों के लिए सुरंग में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए होता था। सुरंग की छानबीन में 265 फुट लंबे पाइप मिले। सुरंग का भंडाफोड़ कर बीएसएफ ने अमरनाथ यात्रा को लेकर रची गई आतंकियों की साजिश को नाकाम किया। सुरंग से आतंकी भेजकर इसमें खलल डालने की साजिश थी।