x

धरती के पानी में तेजी से कम हो रही ऑक्सीजन, खतरे में जलीय जीवों का जीवन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

दुनिया के महासागर, नदियों, झील और तालाब में घुलनशील ऑक्सीजन तेजी से कम हो रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पृथ्वी के जीवन रक्षा तंत्र पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। जिस तरह थलीय जीवों को सांस लेने के लिए हवा में मौजूद ऑक्सीजन जरूरी है, उसी तरह जलीय जीवों (मीठे पानी या खारे पानी के) को पानी में मौजूद ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। यह शोध 'नेचर इकोलॉजी एंड एवॉल्यूशन' जर्नल में प्रकाशित हुआ है।