x

मेक्सिको के पास प्रशांत महासागर में गिरा ओरियन स्पेसक्राफ्ट का कैप्सूल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: cnn

नासा के ओरियन स्पेसक्राफ्ट का कैप्सूल मेक्सिको के पास प्रशांत महासागर में गिरा। ओरियन स्पेसक्राफ्ट नासा के आर्टेमिस-1 मून मिशन के तहत 15 नवंबर को लॉन्च हुआ था। यह स्पेसक्राफ्ट 14 लाख मील की यात्रा कर पृथ्वी पर वापस लौटा। आर्टेमिस-1 मिशन एक टेस्ट फ्लाइट था। नासा साल आर्टेमिस मिशन के तहत एस्ट्रोनॉट्स को चंद्रमा पर भेजने की तैयारी कर रहा है। 2024 के आसपास आर्टेमिस-2 को लॉन्च किया जाएगा।