NEET के लीक पेपर से असली प्रश्न पत्र का हुआ मिलान, गिरफ्तार अभ्यर्थी ने किया खुलासा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) के पेपर लीक और धांधली के मामले में देश भर में चल रहे हंगामे के बीच एक नई जानकारी सामने आई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, परिणाम अनियमितताओं को लेकर गिरफ्तार NEET अभ्यर्थी अनुराग यादव ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसे उपलब्ध कराया गया लीक पेपर वास्तविक परीक्षा के प्रश्न पत्र से मेल खाता था। अभ्यर्थी ने अपने बयान में बताया कि परीक्षा में नकल की व्यवस्था उसके फूफा ने की थी।