x

45 मिनट बाद फिर खुला बाजार, सेंसेक्‍स-निफ्टी में मामूली रिकवरी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी 10 फीसदी से अधिक लुढ़क गया और इस वजह से 45 मिनट के लिए कारोबार रोक दिया गया। गिरावट के कारण निफ्टी में लोअर सर्किट लग गया। निफ्टी 966.10 अंक यानी 10.07 फीसद टूटकर 8,624.05 के स्‍तर पर आ गया। वहीं 45 मिनट बाद फिर शेयर बाजार में ट्र‍ेडिंग शुरू हुई। इस दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी निचले स्‍तर से रिकवर होता दिखा।