x

6 जून को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा उल्कापिंड, एंपायर स्टेट बिल्डिंग से भी ज्यादा है लंबाई

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

6 जून को एक उल्कापिंड पृथ्वी के करीब से गुजरेगा। उल्कापिंड 5.2 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है। उल्कापिंड की लंबाई 250 मीटर और 570 मीटर है। इसकी लंबाई एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी ज्यादा हो सकती है। नासा ने इसका नाम रॉक-163348 (2002 एनएन4) रखा है। कई बार गुरुत्वाकर्षण के कारण उल्कापिंड पृथ्वी की कक्षा में आखिरी समय में दाखिल हो जाते हैं।