x

अंतरराष्ट्रीय फिरन दिवस पर कश्मीरी युवक और युवतियों ने फिरन पहनकर किया रैंप वॉक

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Amar Ujala

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटेरशनल कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय फिरन दिवस मनाया गया। इस दौरान कश्मीरी युवक-युवतियों ने फिरन पहनकर रैंप वॉक किया। फिरन एक कश्मीरी गर्म चोगा है जिसे कश्मीर के लोग सर्दियों में भीषण ठंड से बचने के लिए पहनते हैं। अब यह एक फैशन सिंबल भी बन चुका है। इससे पहले सुबह लाल चौक के घंटाघर के पास कुछ युवाओं ने फिरन को प्रमोट किया था।