ओडेसा और माइकोलीव शहर जल्द यूक्रेन से होंगे अलग, खेरसॉन में हालत खराब
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Nytimes
खेरसॉन में रूसी मिसाइलों से लगी आग के बाद नीपर नदी पर बना एकमात्र पुल बंद किया गया। इसका लाभ उठाते हुए रूसी सेना ने क्षेत्र को चारों तरफ से घेरा। रूसी सेना ने अमेरिका द्वारा भेजे गए आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम को उड़ाया। रूसी कार्रवाई ने ओडेसा क्षेत्र में तटीय गांवों की इमारतें बमबारी में नष्ट की। इसके अलावा, ओडेसा और माइकोलीव शहर भी जल्द यूक्रेन से अलग हो जाएंगे।