अब WhatsApp से भी कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
म्यूचुअल फंड हाउस अब व्हाट्सऐप और मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिए अपनी स्कीम्स में निवेश करने की सुविधा दे रहे हैं। व्हाट्सऐप के जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड में एक मुश्त और SIP दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं। इसके लिए निवेशक को ही निवेश के लिए स्कीम चुननी होती है। आपको ट्रांजैक्शन के लिए निवेश की रकम बतानी होती है। निवेशक को किस्तों की संख्या भी बतानी होती है।