अब कर्नाटक की इस मस्जिद के सर्वे की उठी मांग, श्रीरंगपट्टनम में धारा 144 लागू
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Amar Ujala
कर्नाटक के श्रीरंगपट्टनम की 18वीं सदी की जामिया मस्जिद को मन्दिर बताया जा रहा है। हिंदू संगठन के मस्जिद के बाहर पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान के बाद इलाके में धारा 144 लागू हुई। विहिप का दावा है कि श्रीरंगपट्टनम टीपू सुल्तान की राजधानी हुआ करती थी। वहां भगवान हनुमान का आंजनेय मंदिर था। 18वीं सदी में टीपू सुल्तान ने उसे तुड़वाकर वहां जामिया मस्जिद बनवाई।