रिसर्चर्स का दावा: समुद्र में मौजूद मृत जीवों के कारण आएगा बेहद विनाशकारी भूकंप
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: livemint
न्यूजीलैंड के सबसे बड़े फॉल्ट, हिकुरंगी सबडक्शन ज़ोन में विनाशकारी भूकंप आने की उम्मीद है और ये 8 मैग्निट्यूड से ज्यादा के विशाल 'मेगाथ्रस्ट' भूकंप लाखों साल पुराने छोटे जीव के कारण आ सकता है। पुराने एक कोशिका वाले समुद्री जीवों खासकर फोरामिनिफेरा, जैसे प्लैंकटन से बनता है। उन छोटे जीवों से बना कैल्साइट, सबडक्शन ज़ोन में मूवमेंट को प्रभावित कर सकता है। जिससे बड़ी टेक्टोनिक प्लेटें टकरा सकती हैं।