अब प्रकाश की किरणों से भी होगा कैंसर का इलाज, वैज्ञानिकों ने खोजी फोटोइम्यूनोथेरेपी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: wionews
सर्जरी, कीमोथैरेपी, रेडियोथैरेपी और इम्यूनोथेरेपी के बाद वैज्ञानिकों ने प्रकाश की किरणों से कैंसर के इलाज का नया तरीका खोजा। अब तक दुनिया में कैंसर के इलाज के लिए जितनी थेरेपी मौजूद थीं, उनसे शरीर में कैंसर की कुछ कोशिकाएं रह जाती थीं। बीएमसी मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित नए शोध के मुताबिक, फोटोइम्यूनोथैरेपी प्रकाश पर आधारित थेरेपी है। जिसे 1983 में कनाडा के प्रोफेसर जूलिया लेवी ने विकसित किया था।