अब अमेरिका ने PIA की फ्लाइट्स पर लगाया बैन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
अमेरिका के परिवहन विभाग की ओर से PIA की अमेरिका आने वाली चार्टर फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है। रोक लगाने का यह फैसला पाकिस्तानी पायलटों के सर्टिफिकेट व योग्यता पर FAA की चिंता के बाबत लिया गया है। कुवैत, ईरान, जॉर्डन और यूएई जैसे देश पहले ही PIA और पाकिस्तानी पायलटों को बैन कर चुके हैं। पाकिस्तान ने फर्जी क्वालीफिकेशन के तहत अपने कई पायलटों को सस्पेंड किया है।