अब किशनगंज में 70 मीटर पुल का खंभा ढहा, 10 दिन में चौथी घटना
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बिहार के अलग-अलग जिलों में पुल ढहने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को किशनगंज जिले में 70 मीटर लंबे पुल का खंभा ढह गया। यह पुल कनकई और महानंदा नदी को जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी पर बना है, जो बहादुरगंज और दिघलबैंक ब्लॉक को जोड़ता है। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। एहतियात के तौर पर पुल को बंद कर दिया गया है। पुल टूटने से 2 इलाके के लोग प्रभावित होंगे।