भारत में धूम्रपान न करने वालों को ज्यादा हुआ है फेफड़ों का कैंसर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
फेफड़े का कैंसर दुनियाभर में मौत के प्रमुख कारणों में से एक है। धूम्रपान इस बीमारी का मुख्य कारण माना जाता है। हालांकि, द लांसेट रीजनल हेल्थ साउथईस्ट एशिया जर्नल के शोध से पता चलता है कि इसके अन्य कारण भी हैं। मुंबई में टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉक्टरों की एक टीम द्वारा लिखे गए 'दक्षिणपूर्व एशिया में फेफड़ों के कैंसर की विशिष्टता' नामक लेख से पता चला कि फेफड़ों के कैंसर के अधिकांश मरीज धूम्रपान नहीं करते हैं।