नोबेल समिति ने रविंद्रनाथ टैगोर के हस्तलिखित राष्ट्रगान "जन गण मन" का अनुवाद साझा किया
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
भारत में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर नोबेल समिति ने अनोखी याद साझा की। उन्होंने कवि रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखे गए राष्ट्रगान "जन गन मन" का अंग्रेजी में किए गए अनुवाद की प्रति की असली तस्वीर एक्स पर साझा की। समिति ने तस्वीर साझा कर लिखा, 'जन गण मन भारत का राष्ट्रगान है, जिसे मूल रूप से कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने बंगाली में लिखा था, जिन्हें 1913 में साहित्य में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।'