40 साल पुराने विमान हादसे के लिए अब माफी मांग रहीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
1979 में न्यूजीलैंड का एक विमान अंटार्कटिका स्थित 3,794 मीटर ऊंची माउंट इरेबस की पहाड़ियों में क्रैश हुआ था। तब इसमें 257 लोग मरे थे। जांच में विमान कंपनी की गलती थी। हालांकि, जिम्मेदारी से बचने के लिए तब सरकार और एयरलाइन ने जांचकर्ताओं से झूठ बोलकर उन्हें गलत डेटा सौंपा था। लेकिन अब 40 साल बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न मृतकों के परिजनों से माफी मांग रही हैं।