वैज्ञानिकों की नई खोज,ज्वालामुखी के लावे से पिघल कर शीशा बना इंसान का दिमाग
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
सन् 79 में इटली के पोम्पेई का वेसुवियस ज्वालामुखी फटा था तो इसके लावे से एक इंसान का दिमाग पिघल कर इतने सालों में शीशा बन गया। वैज्ञानिकों की खोज के अनुसार तकरीबन 2000 साल बाद जलकर बना यह काला सा शीशा उसी इंसान के दिमाग का हिस्सा है जिसे तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है।इटली के इस भयावह वेसुवियस ज्वालामुखी ने पूरे शहर को बर्बाद कर दिया था।