अमेरिका, इजराइल और डेनमार्क में नया कोरोना वैरिएंट मिला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Fiercepharma
अमेरिका की डिजीज कंट्रोल एजेंसी कोरोना के तेजी से म्यूटेट करने वाले एक वैरिएंट को ट्रैक कर रही है। इस वैरिएंट का नाम BA.2.86 है। इसे अब तक अमेरिका इजराइल और डेनमार्क में डिटेक्ट किया गया। अमेरिका ने बताया कि सीडीसी इसके बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर रही है। वहीं, WHO ने बताया कि नए वैरिएंट में तेजी से म्यूटेट करने की क्षमता है, इसके चलते इसे मॉनिटर किया जा रहा है।