एवरेस्ट पर नेपाली शेरपा ने पर्वतारोही को बचाया, पीठ पर लादकर डेथ जोन से निकाला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Reuters
नेपाल के एक शेरपा ने माउंट एवरेस्ट के डेथ जोन में फंसे मलेशिया के एक पर्वतारोही की जान बचाई। ये पर्वतारोही 8,500 मीटर की ऊंचाई पर भयानक ठंड में रस्सी से लटका हुआ था। शेरपा ने उसे पीठ पर लादा और बीच-बीच में बर्फ पर घसीटकर 600 मीटर नीचे कैंप-3 तक लाया। ऐसा करने में 6 घंटे लगे। इसके बाद, पर्वतारोही को कैंप-3 से एयरलिफ्ट कर बेस कैंप लाया गया।