ओहियो पहुंचा मानवरहित Orion Crew Capsule, 2 हिस्सों में बंटा एयरक्राफ्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Turbo Aircraft के जरिए NASA का मानवरहित Orion Crew Capsule अमेरिका के Mansfield Lam Airport पहुंचा। उसे उतारने के लिए Aircraft को 2 हिस्सों में बांटना पड़ा। जहां से उसे परीक्षण के लिए Plum Brook Station ले जाया गया। Turbo Aircraft को Aero Spacelines ने 1960 में बनाया था। इसका इस्तेमाल NASA अपने Space Missions में करता है। बता दें ये Aircraft 77 टन वजन लेकर उड़ान भर सकता है।