इस हफ्ते धरती पर गिरेगा नासा 38 साल पुराना सैटेलाइट, जानें इससे कितना खतरा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Twitter
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का 38 साल पुराना सेवानिवृत्त उपग्रह इस सप्ताह के अंत तक धरती पर गिर सकता है. हालांकि, अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करने से पहले 5,400 पौंड (2,450 किलोग्राम) वजन वाले इस उपग्रह का अधिकांश हिस्सा जल जाएगा, लेकिन कुछ टुकड़ों के बचकर धरती पर भी गिरने की संभावना है. नासा का कहना है कि किसी के मलबे की चपेट में आने और घायल होने की आशंका लगभग 9,400 में से एक है.