चिकित्सीय उपकरण बनाएगा NASA, कोरोना महामारी से लड़ने में होगा इस्तेमाल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चिकित्सा उपकरण बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए नासा कैलिफॉर्निया में एक टास्क फोर्स के साथ मिलकर मेडिकल उपकरणों का निर्माण करने जा रहा है। नासा ने कहा, 'अगले हफ्ते कैलिफॉर्निया के मोथवे में टीएससी के फेथ फैसिलिटी में 500 ऑक्सीजन हुड का निर्माण किया जाएगा। यह नासा के इंजीनियर माइक बटगिएग द्वारा विकसित किया गया है।