x

नासा ने बढ़ती गर्मी पर दी चेतावनी, लगातार पांचवें साल बढ़ा जुलाई का तापमान

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि वर्ष 1880 के बाद से जुलाई, 2023 सबसे गर्म महीना रहा है। नासा के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई, 2023 पिछले किसी भी जुलाई की तुलना में 0.24 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था। बीते महीने की बात करें तो यह महीना 1951 से 1980 के बीच आने वाले जुलाई महीने के औसत तापमान से 1.18 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था। रिपोर्ट के मुताबिक, यह सबसे लंबे समय तक भी गर्म रहा है।