x

अज्ञात स्रोत से ध्वनिक तरंगों के कारण डेनमार्क के रहस्यमय झटके

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Bhaskar

डेनमार्क के बोर्नहोम द्वीप पर हल्के झटके रिकॉर्ड किए गए हैं। कई हल्के झटकों ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह झटके 'अज्ञात स्रोत से ध्वनि दबाव तरंगों' के कारण लगे थे। किसी वस्तु या स्रोत के कंपन से हवा, पानी या ठोस चीजों में भी कंपन फैले तो वह ध्वनि दबाव तरंग कहलाती हैं। वहीं, शनिवार को पहले झटके महसूस किए गए थे।