उडुपी और शिवमोगा में क्लास में नहीं पहुंची मुस्लिम लड़कियां, छोड़ी परीक्षाएं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: maktoob media
उडुपी के सरकारी कन्या महाविद्यालय की छह मुस्लिम छात्राएं बुधवार को कक्षाओं में नहीं गईं और उन्होंने परीक्षाएं नहीं दीं। कक्षाओं के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति के अनुरोध वाली उनकी याचिका के कर्नाटक उच्च न्यायालय में खारिज होने के बाद भी ये छात्राएं अपने रुख पर अड़ी रहीं कि वे बिना हिजाब के कॉलेज में प्रवेश नहीं करेंगी। वे प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान भी अनुपस्थित रहीं।