ऐसा गांव जहां पूजा जाता है रावण को, नया वाहन खरीदने पर लिखते हैं जय लंकेश
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: aajtak
आज जहां पूरे भारतवर्ष में दशहरा की धूम है, हर जगह रावण दहन की तैयारी चल रही है. वहीं मप्र के विदिशा की नटेरन तहसील से 35 किमी दूर स्थित एक गांव ऐसा है, जहां पर रावण को पूजा जाता है और यहां पर रावण को देवता मानकर उनकी पूजा की जाती है. इस गांव में हर शुभ कार्य की शुरूआत रावण बाबा की पूजा से ही होती है और गांव की औरतें मंदिर के सामने से घूंघट काढ़ कर निकलती हैं.