2021 में 10 करोड़ से ज्यादा लोग एक जगह से दूसरी जगह विस्थापित- रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: geo tv news
यूएनएचआरसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में आपदाओं के कारण 10 करोड़ से ज्यादा लोग एक जगह से दूसरी जगह विस्थापित हुए। चीन में सर्वाधिक 60 लाख लोग, फिलीपींस में 57 लाख और भारत में 49 लाख लोग विस्थापित हुए। ज्यादातर ने घर अस्थायी तौर पर छोड़े हैं। साल के अंत तक दुनियाभर में आपदाओं के कारण विस्थापित हुए 59 लाख लोग अब भी अपने घर नहीं लौट पाए थे।