एक ही है सभी देशों में मिला मंकीपॉक्स वायरस, दुनियाभर में 200 मामले मिले
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India
मंकीपॉक्स मूल रूप से अफ्रीकी देशों में शुरू हुआ। इसके बाद ये दुनियाभर में फैला। अब तक दुनियाभर में इसके 200 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से दावा किया गया है कि मंकीपॉक्स वायरस का सभी देशों में फैलने वाला एक ही वैरिएंट अब तक सामने आया है। संगठन ने गैर प्रसार वाले देशों को बचाव के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा।