ट्यूनीशियाई तट पर प्रवासी जहाज डूबा, 4 लोगों की मौत, 51 लापता
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Siasat
ट्यूनीशिया के केर्केना द्वीप पर एक प्रवासी नाव पलटने से 4 लोगों की मौत हुई और 51 लोग लापता हुए। सभी यात्री उप-सहारा अफ्रीकी थे। मार्च में ऐसी ही त्रासदी में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले, 23 मार्च को ट्यूनीशिया के दक्षिण-पूर्वी तट के पास कई अफ्रीकी प्रवासी डूब गए थे। ज्यादातर ये घटनाएं यूरोप जाते वक्त इटली के रास्ते में ही होती हैं।