वायुसेना हटाएगी MiG-21 फाइटर एयरक्राफ्ट, 200 पायलटों की हादसों में जा चुकी है जान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारतीय वायुसेना 30 सितंबर को MiG-21 फाइटर्स के चार बचे स्क्वाड्रनों में से एक को रिटायर करेगी। श्रीनगर स्थित 51 नंबर की स्क्वाड्रन को 'स्वॉर्ड आर्म्स' के रूप में जाना जाता है। इस विमान ने भारत में पिछले पांच दशकों में 400 क्रैश में 200 पायलटों की जान भी ली है। MiG-21 विमानों को 2025 तक भारत के आसमान से उतार लिया जाएगा, इसकी शुरुआत सितंबर से हो रही है।