x

दुनियाभर में जल्द ही अपने सभी रिटेल स्टोर्स बंद करेगी Microsoft

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

Microsoft जल्द ही दुनियाभर में अपने सभी रिटेल स्टोर्स को बंद करने जा रही है। इन्हें बंद करने के बाद कंपनी की रिटेल टीम मेंबर्स कस्टमर्स सर्विस, सेल्स, ट्रेनिंग और सपोर्ट जैसी सर्विसेज से जुड़े रहेंगे। हालांकि ये रिटेल स्टोर्स कब से बंद होंगे इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। कंपनी अब डिजिटल स्टोर्स पर फोकस करेगी। कंपनी का कहना है, 'वह Microsoft.com पर अपने डिजिटल स्टोरफ्रंट में निवेश करना जारी रखेगी।'