x

मुंबई में बनेगी मेगा लैब, हर महीने होंगे एक करोड़ COVID-19 टेस्ट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की धार तेज करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एल्युमनी काउंसिल मुंबई में मेगा लैब की स्थापना करेगी। जुलाई 2020 तक यहां हर महीने एक करोड़ टेस्ट हो सकेंगे। काउंसिल गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह इसके लिए साझेदारों की तलाश कर रही है। इससे पहले काउंसिल इसी महीने की शुरुआत में मुंबई में 'COVID-19 टेस्ट बस' भी चला चुकी है।