ईटानगर के सबसे पुराने बाजार में लगी भीषण आग, 700 दुकानें जलकर खाक
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के पास नाहरलगुन में लगने वाले सबसे पुराने बजार में मंगलवार तड़के अचानक लगी आग ने 700 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकलों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इससे दुकाने पूरी तरह खाक हो गई। बाद में दमकलकर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस अब आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है।