माल्या, चोकसी और मोदी की 9,371 करोड़ की संपत्ति सरकारी बैंकों को ट्रांसफर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की 9,371 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकारी बैंकों को ट्रांसफर हुई। पीएमएलए के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामले में 18,170.02 करोड़ रुपये (बैंकों को हुए कुल नुकसान का 80.45%) की संपत्ति जब्त की गई। साथ ही 9371.17 करोड़ रुपये की जब्त हुई संपत्ति का एक हिस्सा सरकारी बैंकों और केंद्र सरकार को भी ट्रांसफर कर दिया गया है।