x

Majungasaurus Dinosaurs के हर 2 महीने में निकलते थे नए दांत - अध्ययन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मांसाहारी Dinosaurs को लेकर हुए प्लोस वन जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, Majungasaurus नामक Dinosaur के नए दांत हर 2 महीने में उगते थे। अन्य मांसाहारी Dinosaurs के मुकाबले Majungasaurus Dinosaurs में ये दर 2 से 13 गुना ज्यादा थी। उनके पुराने दांत कमजोर होते थे और इसलिए जल्दी गिरते थे क्योंकि ये हड्डी तक खा जाते थे। मैडागास्कर में 7 करोड़ साल पहले Majungasaurus Dinosaurs रहते थे।