श्रीनगर में आतंकी साजिश नाकाम, 5 किलो का आईईडी बरामद, किया गया डिफ्यूज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
आतंकवादियों ने श्रीनगर में वानपोरा में नेवा श्रृंगार रोड पर एक आईईडी लगाया था। पुलवामा पुलिस, 50 आरआर और 183 बीएन सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से एक तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान 5 किलो का आईईडी सड़क किनारे लगा मिला, जिसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया। उपकरणों के जरिए जब जांच की गई तो इस बात की पुष्टि हो गई कि यहीं पर आइईडी बिछाई गई है।